लायंस क्लब भारत ने नव वर्ष के उपलक्ष में किया नववर्ष मिलन समारोह
जमशेदपुर 02 जनवरी – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा 2 जनवरी के दिन नव वर्ष के उपलक्ष में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके विषय में बताते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की सचिव श्रीमती अंजुला सिंह जी ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जहां क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर लिट्टी बनाकर खाया और क्लब के सभी सदस्यों द्वारा समाज के प्रति किए जाने वाले क्लब के कार्यों के विषय में आगे की नीतियों पर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष श्री भरत सिंह, सारिका सिंह, पुष्पा सिंह, मंजू रानी सिंह, कंचन मिश्रा,
अंजुला सिंह, शक्ति सिंह, शत्रुघ्न सिंह, पी.पुष्पलता, राजेश कुमार सिंह, पप्पू शर्मा, बाबू भाई, करन गोराई, राजीव कुमार, दीपक सिंह, राहुल सिंह, विकास झा, जितेंद्र कुमार, राजेश सिंह, मो॰.फिरोज आलम आदि लोग उपस्थित थे।