पूर्णिमा ग्रुप ने एंबेडेड स्टैक को लागू करने के लिए LEO1 के साथ की पार्टनरशिप
जयपुर, 27 नवंबर 2023 : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एडु-फिनटेक स्टार्टअप LEO1 (लियो 1) ने जयपुर स्थित पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज के साथ पार्टनरशिप की है और वहां के सभी संस्थानों में एंबेडेड स्टैक लागू किया। एंबेडेड स्टैक अपनी तरह का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि एजुकेशन इकोसिस्टम से सम्बंधित कई तरह सोलूशन्स प्रदान करता है, यह शिक्षण संस्थाओं, पैरंट्स और स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी हैं।
कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान लियो1 के फाउंडर रोहित जगभिये और पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये, इस दौरान 5000 से ज्यादा स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और फैकल्टी मम्मर्स उपस्थित रहे।
इस आधुनिक तकनीक का उपयोग करके संसथान कई तरह के लाभ उठा सकती हैं जैसे प्रशासनिक खर्चों को कम करना, छात्रों की फीस समय पर कलेक्ट करना, स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड जारी करना इत्यादि।
इस अवसर पर लियो1 के एमडी और श्री रोहित गजभिए ने कहा “हम एजुकेशनल संस्थानों के लिए सभी बाधाओं को कम करने और छात्रों के लिए सीखने के अवसरों को ज्यादा से ज्यादा जयादा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में हमारे एंबेडेड स्टैक का एकीकरण शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण और मौजूदा संसाधनों के अनुकूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है”।
पूर्णिमा ग्रुप के निदेशक राहुल सिंघी ने बताया, “हम LEO1 के एंबेडेड स्टैक को अपने संस्थान में शामिल करके खुश हैं। यह तकनीक हमारे छात्रों को उन्नत और सही एजुकेशनल अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। यह तकनिकी न केवल संसथान के रिसोर्स को ऑप्टिमाइज़ करता है बल्कि छात्रों को भी बहुत सारे लाभ प्रदान करती है। छात्र इस नम्बरलेस कार्ड का उपयोग पेमेंट कार्ड की तरह भी कर सकते है जिसका उपयोग फीस भरने, शॉपिंग, ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन जैसे अन्य चीजों के लिए कर सकता है और हरेक ट्रांजेक्शन पर स्टूडेंट्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे जिनका उपयोग स्टूडेंट्स किसी भी पर्पस के लिए कर सकता है”।
लियो1 एक एडु- फिनटेक कंपनी है जो नवोन्मेषी और अपनी तरह की पहली शुल्क भुगतान समाधान प्रदान करती है, जहां माता-पिता शून्य ब्याज दर पर पर कई किस्तों में शिक्षा फीस का भुगतान कर सकते है। यह 3 मिलियन से अधिक छात्रों को शुल्क वित्तपोषण सुविधाएं भी प्रदान करता है और 13000 से अधिक शिक्षा संस्थानों के नेटवर्क के साथ पूरे भारत में काम करता है।