नीमडीह की घटना पर ललित कुमार महतो ने जताई चिंता, शांति बनाए रखने की अपील
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल झारखंड आंदोलनकारी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले को लेकर जाति या धर्म के नाम पर किसी प्रकार का उन्माद नहीं फैलाया जाना चाहिए।
श्री महतो ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी वर्गों को मिलकर पीड़ित लड़की की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हें सजा मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ने प्रशासन से इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लेने और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए बैठक आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इलाके में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
श्री महतो ने स्थानीय विधायक और सांसद से भी अपील की कि वे एकजुट होकर इस मामले में पहल करें और लोगों के बीच शांति और भाईचारे का संदेश दें। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी को संवेदनशीलता के साथ कदम उठाने की जरूरत है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और समाज में सद्भाव बना रहे।