कदमा ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों की चोरी , सोने की अंगूठियों को लेकर हुआ फरार
जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव शिर चढ़ कर बॉल रहा है, जंहा एक अपराधी द्वारा दीनदहाड़े कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा बाजार के एक ज्वालेरी दुकान में लाखों रुपयों की सोने की अंगूठीयों को लेकर फरार हो गया, जानकारी के मुताबिक एक अपराधी हेलमेट पहन कर दुकान में प्रवेश करता है,
जिसके बाद अपराधी दुकानदार को सोने की अंगीठी दिखाने की बात कहता है, दुकानदार उसे सीने की अंगूठी दिखता है, जिसके बाद अपराधी द्वारा टेबल पर 500 रुपयों का एक बंडल रख देता है, दुकानदार सोने की चैन लाने जैसे ही मुड़ता है,
तब अपराधी रुपयों के बंडल के साथ साथ सोने की सभी अंगूठी लेकर फरार हो गया, दूकानदार की मैने तो लगभग 4 लाख रुपयों की सोने की अंगूठी लेकर अपराधी फरार हो गया,
जिसके बाद दुकानदार पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुँच कर पुरे मामले की छानबीन में जुट गईं है, वंही पूरी घटना सीसिटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, पुलिस सीसिटीवी के सहारे अपराधी की गिरफ़्तारी में जुट गईं है,