भूषण रैना का जाना उद्योग के लिये अपूरणीय क्षति , उद्योग जगत ने आज एक अभिभावक खो दिया- काले
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता व लोकप्रिय समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि टीनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व एमडी भूषण रैना साहब के निधन की ख़बर से मर्माहत हूँ. उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी उनकी सक्रियता और गतिविधियां युवाओ को प्रेरित करने वाली थीं .
टाटा समूह की विभिन्न कंपनीयों में वह निदेशक पद को सुशोभित करते रहे. कहा जाय कि टिनप्लेट कंपनी जब बुरी तरह लड़खडा रही थी तब उसको उन्होंने बुरे समय से बड़ी ही सफलतापूर्वक बाहर निकाला जिसका लाभ आज हजारों कर्मचारी तथा उनके परिवारजन उठा रहे हैं.
एक नेक दिल ,
मददगार व कर्मशील व्यक्तित्व के धनी , टाटा साहब के आदर्शों पर चलते हुए कर्मचारियों के लिए
वह उनके महान आदर्शों की प्रतिमूर्ति बने रहे जो हमेशा उनके हितों की रक्षा के लिए आगे रहते थे. कठिन समय में भी कभी कंपनी में कोई अशांति नहीं होने दी और कर्मियों की कमान संभाले रहे. उद्यमिता की वह मिसाल बने रहेंगे.
सामाजिक जीवन भी उनके लिए उतना ही मायने रखता था. खेल कूद मे रुचि इतनी कि हाल तक गोल्फ स्टिक लेकर मैदान में उतर जाते थे.
अत्यंत आत्मीयता से सम्बंध निभाने वाले श्री रैना कुछ समय पहले तक योग का प्रशिक्षण दे रहे थे जिससे जीवन जीने के जज्बे की प्रेरणा मिलती थी.
Golmuri golf course हो या golmuri guest House आज अगर अपने अपने क्षेत्र में अपना स्थान बनाए हुए है तो इसका श्रेय श्री रैना को जाता है. काले ने कहा कि श्री भूषण रैना जी का जाना शहरवासियों के लिये व उद्योग जगत के लिये अपूरणीय क्षति है।
अमरप्रीत सिंह काले आज सपत्नीक उनके आवास गये व पार्थिव शरीर को
भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रदान की।