रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आरंभ 3.0 के दूसरे दिन की ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं के नाम हुए घोषित
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज आरंभ 3.0 प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन किया गया । आज के इस दूसरे दिन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में आज की प्रतियोगिता थी नृत्य मंजरी, सांस्कृतिक श्रृंगार और नई शिक्षा नीति पर डिजिटल पीपीटी । नृत्य मंजरी में लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसकी निर्णायिका थी सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा दीप सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर वीमेंस यूनिवर्सिटी ।
सांस्कृतिक श्रृंगार में निर्णायिका थीं कला और संस्कृति की ज्ञाता सुमन शर्मा। नई शिक्षा नीति पर डिजिटल पीपीटी प्रेजेंटेशन की निर्णायिका थीं डॉ सुचित्रा बेहरा,एम एड विभागाध्यक्षा, कोल्हान विश्वविद्यालय।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि ” यह दो दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए सीखने का अवसर था । ऑनलाइन कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों ने तकनीक से लैस होकर आगे बढ़ना सीखा।”
कॉलेज के सचिव श्री गौरव कुमार बचन जी ने कहा कि “तकनीकी पटल के फायदे और नुकसान के साथ कदमताल करते हुए विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रस्तुति दी है।”
इस कार्यक्रम के संयोजन में प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार,व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता जय श्री पांडा, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता मंजू गगराई, व्याख्याता मंजू कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश यादव, व्याख्याता सूरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या श्री कर्मकार, सिद्धार्थ चटर्जी, कमलकांत,राधे, प्रकाश इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।आज की प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा है।