निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन हो गया है| वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के नाटुलतला आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है| मालूम हो कि इस आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका प्रतिमा मंडल है |आपको बता दें आज संवाददाता द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया तो देखा गया 11:06 एएम बजे नाटुलतला आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाया गया| एक ओर जहां नौनिहालों का पठन-पाठन बाधित रहा है तो वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा दी जा रही नौनिहालों को मूंगफली, गुड़ ,खिचड़ी से भी वंचित रहना पड़ा| आंगनवाड़ी केंद्र का बंद दिखना आंगनवाड़ी सेविका की लापरवाही को दर्शाता है|मामला जांच की ओर भी इशारा करता दिखाई दे रहा है| इस संबंध में कुंडहित बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी| आंगनवाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा|