चौधरी चरण सिंह, एमएस स्वामीनाथन और नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने दी बधाई, पीएम मोदी से की रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है. इस घोषणा का स्वागत
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने किया है. उन्होंने तीनों विभूतियों के प्रति
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंन पीएम मोदी के घोषणा के स्वागत के साथ साथ उन्होंने धन्यवाद दिया है. उन्होंने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग पीएम मोदी से की है.