झारखंड राज्य खादी बोर्ड के सदस्य और भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने जमशेदपुर के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा कर कहा है कि
जमशेदपुर में जहां-तहां ट्रक पार्किंग होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा है
पञ के माध्यम से श्री बंटी ने उपायुक्त को बताया कि इस करोना महामारी में लोग भयभीत हो रहे हैं, क्योंकि बाहर से आकर कई ट्रक एच.एस.एम. गेट, बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट एरिया से लेकर आर.डी. टाटा मोड़, लाला बाबा, ट्यूब गेट रोड, आजाद बस्ती, मनीफीट मेन रोड समेत शहर के विभिन्न भागों में जहां-तहां ट्रक खड़े रहते हैं। जिसके कारण महामारी फैलने का खतरा बढऩे की संभावना है, क्योंकि ये ट्रक चालक एवं खलासी देश के कई भागों से आते-जाते रहते हैं। ये ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी जहां-तहां थूकते रहते हैं तथा मास्क लोगों के कहने पर भी नहीं लगाते हैं और अपनी गाड़ी मुख्य सडक़ के दोनों ओर खड़ा कर रखे हैं। जिससे संक्रमण फैलने तथा दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। जबकि टाटा स्टील के द्वारा पार्किंग स्थल बनाकर वहां गाड़ी खड़ा रखने की सुविधा दी गई है। इसके बावजूद वे लोग अपने वाहन को वहां न खड़ा कर मुख्य सडक़ पर खड़ा कर रहे हैं।
कुलवंत सिंह बंटी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही में खड़ा करवाने की व्यवस्था किया जाए