आर्थिक तंगी के कारण युवक ने लगाई फांसी टीएमएच में कोरोना से 14 वीं मौत
कोरोना के कहर के बीच कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सोमवार को टीएमएच में इलाजरत चार और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा तेरह हो गया है। अबतक मृत कोरोना मरीजों में 11 पूर्वी सिंहभूम जबकि दो पश्चिमी सिंहभूम के हैं। टीएमएच अस्पताल में यह चौदहवीं मौत है।
सोमवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में जिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई उनमें तील महिला औ एक पुरुष शामिल हैं। महिलाएं मानगो, सोनारी व कदमा जबकि पुरुष बारीडीह के रहने वाले हैं। ये सभी कोरोना के साथ दूसरी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थे। मानगो की 60 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद 11 जुलाई को उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया। वह किडनी रोग से भी ग्रस्त थी। इसके अलावे सोनारी की 61 वर्षीय महिला महिला को सांस लेने व न्यूमोनिया की शिकायत पर 18 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कोरोना की जांच हुई तो उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीसरा मौत कदमा की रहने वाली 82 वर्षीय महिला की हुई है। उन्हें 19 जुलाई को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया था। एक और मरीज की मौत कोरोना से हुई है। वह बारीडीह का रहने वाला है। 18 जुलाई को उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था। मृतक पुरुष है। टीएमएच अस्पताल में यह 14वीं मौत है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 875 पहुंच गई है।
सोनारी सप्ताह मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय सूरज कुमार साहू ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई थी वह रोड के किनारे ठेला लगाना चाहता था लेकिन उसके ठेला लगाने का भी कुछ लोग विरोध कर रहे थे जिसकी वजह से वह काफी परेशान था घर में इकलौता और कमाओ होने की वजह से पूरा परिवार सूरज कुमार पर ही आश्रित था कहते हैं कि उसका एक भाई जो बीमार रहता था उसका इलाज भी उसे ही कराना पड़ रहा था अंततः परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह सप्ताह मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था पिछले कुछ माह से किराया नहीं दे पाने की वजह से उसे मकान मालिक द्वारा परेशान भी किया जा रहा था पुलिस मामले की छानबीन कर रही है