जमशेदपुर में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस के हाथ लगी सफलता
जमशेदपुर में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस के हाथ लगी सफलता
जमशेदपुर में भाजमो द्वारा आगामी छह मार्च को पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन
जमशेदपुर के सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
पुरी(ओड़िशा) में आयोजित ‘सस्टेनेबल अर्बन प्लास्टिक मैनेजमेंट’ के तृतीय रीजनल वर्कशॉप में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी हुए शामिल, सिंगल प्लास्टिक यूज के बैन को लेकर हुआ विमर्श
जमशेदपुरःगढ़हाबासा निवासी विष्णु को खोजने में सहयोग करे पुलिस प्रशासन:दिनेश कुमार
बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग नाला में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया
जमशेदपुर में बढ़ते अपराधों के बीच एक बार फिर से पुलिस के हाथ सफलता लगी है जहां पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र से दो गांजा सप्लाई करने वाले अपराधियों को लगभग 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वाला बस्ती में अवैध तरीके से गांजा की सप्लाई यानी बिक्री की जा रही है, पुलिस ने इसके बाद विशेष टीम का गठन किया जहां टीम ने छापेमारी कर दो सप्लायर दिनेश सिंह तथा अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है, जहां दोनों के पास से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया गया है , दोनों ही अपराधी चाचा और भतीजा है , वैसे पुलिस ने लगातार इस अभियान को जारी रखने की बातें कही डॉ एम.तमिल.वणन (एसएसपी, जमशेदपुर)
जमशेदपुर में भाजमो द्वारा आगामी छह मार्च को पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन
जमशेदपुर में भाजमो द्वारा आगामी छह मार्च को पश्चिम विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, पार्टी के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी , सम्मेलन में पश्चिम विधानसभा के तमाम मंडलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे वहीं पार्टी के मुख्य संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे , सम्मेलन में पार्टी के मजबूती समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी वहीं जमशेदपुर शहर में बढ़ते अपराध समेत कई अन्य जन हित के मुद्दों पर यहां चर्चा की जाएगी ।
शहर के सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
जमशेदपुर के गोलमुरी में पिछले दिनों चंगाई सभा के जरिये गरीब और असहाय लोगों को धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया था, जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध करते हुए धर्मांतरण कराने वाले राजू पास्कल के घर पर तोड़फोड़ और पोस्टर जलाकर विरोध किया था. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया था. उसके बाद प्रशासन ने धर्मांतरण का विरोध कर रहे लगभग डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से भाजपा नेता अभय सिंह ने जिला प्रशासन से एफआईआर वापस लेने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया कि अगर प्रशासन एफआईआर वापस नहीं लेती है, तो हिंदूवादी संगठन मजबूरन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी. जरूरत पड़ने पर शहर को बंद भी कराया जा सकता है. उन्होंने झारखंड सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार धर्मांतरण को हवा दे रही है. देश में धर्मांतरण कानून प्रभावी है, मगर झारखंड में इसका खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. वही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जिला प्रशासन से धर्मांतरण पर रोक लगाने और एफआईआर में दर्ज नाम को वापस लेने की मांग की है. इन्होंने भी साफ कर दिया है, कि अगर जिला प्रशासन धर्मांतरण रोकने वाले लोगों का नाम वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन और उग्र होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.
ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय राज्य में हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद से ही लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, मामला दर्ज और धर्मांतरण के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर के द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया गया, भाजपा जमशेदपुर महानगर ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखंड अंतर्गत माचा गांव में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजनाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से चेयरमैन नाबार्ड, डॉ. जी आर चिंतला आज पटमदा पहुंचे
पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखंड अंतर्गत माचा गांव में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजनाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से चेयरमैन नाबार्ड, डॉ. जी आर चिंतला आज पटमदा पहुंचे। चेयरमैन नाबार्ड ने पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन दोनों जिलों में नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर श्रीमती सुशीला चिंतला, सीजीएम -एमडी सह सीईओ नैब किसान प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. जी के नायर, मुख्य-महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री गौतम कुमार सिंह, महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सुमन सौरभ साहू, उप महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सिद्धार्थ शंकर जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम/सरायकेला-खरसावां समेत नाबार्ड तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
(1) डॉ. जी आर चिंतला ने पटमदा प्रखंड के माचा गांव में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित 02 नई जलछाजन परियोजना, 01 आदिवासी विकास कार्यक्रम तथा उद्यान विकास हेतु 01 जलवायु परिवर्तन परियोजना समेत 04 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा चेयरमैन नाबार्ड ने सौर चालित मसाले और दाल प्रसंस्करण इकाई तथा पटमदा एफपीओ के कार्यालय का भी उदघाटन किया। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया और झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा दोनों जिलों के स्वयं सहायता समूह, केसीसी, गव्य पालन, कृषक उत्पादन संगठन के बीच रु.10.69 करोड़ का वितरण किया गया। चेयरमैन, नाबार्ड ने जिले में नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओ की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र तथा महिला सशक्तिकरण हेतु नाबार्ड की कटिबद्धता को दोहराया तथा प्राथमिकता के आधार पर हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमती अकली टुडु अध्यक्ष घरोंज लाहंती, एफपीओ, चामी मुर्मू, पर्यावरण विद सह समाज सेविका, श्री अमित रंजन, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े 1000 से ज्यादा लाभुक मौजूद थे।
(2) चेयरमैन, नाबार्ड ने सरायकेला और खरसवां प्रखंड के विभिन्न गांवों मे नाबार्ड तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित योजनाओं का जायजा लिया। इस क्रम में रंगामाटिया गांव में 17 एकड़ में टपक सिंचाई से हो रही बागवानी योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि सरायकेला खरसावां प्रखंड में चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत विभिन्न गांवों के 326 एकड़ पर फल बागवानी विकसित कर अंतर फसलीय गतिविधियों का सम्पोषण किया जा रहा है ।
(3) एक दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में चेयरमैन नाबार्ड ने सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के 11 गांवों के 216 हैंडीक्राफ्ट कारीगारों के लिए नाबार्ड के वित्त सम्पोषण से चलाई जा रही फार्म प्रोडयूसर आर्गेनाइजेशन योजना का जायजा लेते हुई इसी योजना के अंतर्गत रु 25 लाख के अनुदान से सामुदायिक सुविधा केंद्र का शीलान्यास केतूंगा गांव के भ्रमण के दौरान किया । उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत नाबार्ड के वित्त पोषण के सहायता से हुनर मे निखार आने और मार्केटिंग के लिए सहयोग्यत्मक प्रावधानों के कारण इन सबर आदिम जनजाति के कामगारों का घास और बाँस के उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आज अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, तथा खुद के वेबसाइट www.kraftribe.com के द्वारा विक्रय हो पा रही है, रिलायंस रिटेल के साथ भी इनके उत्पादों को बेचने का करार हो गया है
डॉ. जी आर चिंतला, चेयरमैन नाबार्ड तथा श्री चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट टाटा स्टील के नेतृत्व में दोनों सस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास, रोजगारपरक परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सम्भावनाओं पर गहन चर्चा हुई। नाबार्ड और टाटा स्टील फाउंडेशन की संयुक्त भागीदारी से पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में दो जलछाजन, 01 बाड़ी, 04 कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन हो रहा है।
पुरी(ओड़िशा) में आयोजित ‘सस्टेनेबल अर्बन प्लास्टिक मैनेजमेंट’ के तृतीय रीजनल वर्कशॉप में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी हुए शामिल, सिंगल प्लास्टिक यूज के बैन को लेकर हुआ विमर्श
ओड़िशा के पुरी में आयोजित ‘सस्टेनेबल अर्बन प्लास्टिक मैनेजमेंट’ विषय पर तीसरे रीजनल वर्कशॉप में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय शामिल हुए। कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह वर्कशॉप भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सिंगल प्लास्टिक यूज के बैन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने वर्कशॉप को काफी महत्वपूर्ण बताया । उन्होने कहा कि सिंगल प्लास्टिक यूज से संबंधित विषयों पर वर्कशॉप में दी गई जानकारी एवं निर्देशों के अनुसार मानगो नगर निकाय क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे। इस वर्कशॉप में निदेशक- SUDA, झारखंड के साथ रांची नगर निगम, चास नगर निगम, धनबाद नगर निगम आदित्यपुर नगर निगम, मेदिनीनगर नगर निगम, देवघर नगर निगम एवं मानगो नगर निगम के नगर आयुक्त /कार्यपालक पदाधिकारी ने भाग लिया। साथ ही पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा के नगर निकायों के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग नाला में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया
सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग नाला में स्थित 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। एक अन्य छापामारी में परसुडीह थाना अतर्गत गोलपहाड़ी में 02 अवैध शराब बिक्री स्थल से अवैध शराब जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श-
जावा महुआ- 12000 कि.ग्रा
महुआ शराब- 120 लीटर
जमशेदपुरःगढ़हाबासा निवासी विष्णु को खोजने में सहयोग करे पुलिस प्रशासन:दिनेश कुमार
गढ़हाबासा, गोलमुरी निवासी विष्णु, 60 वर्ष दिनांक 25 फरवरी सुबह 7 बजे से घर से काम के लिए निकले और आज तक घर नहीं लौटे है जिसको लेकर परिवार के लोग काफी चिंतित है, बेटा अभिजीत कुमार के द्वारा 26 फरवरी को गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल पाया आज परिवार के लोग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार से मिलकर अपनी बात को रखें और उन्हें खोजने में सहयोग मांगा, दिनेश कुमार ने गोलमुरी थाना प्रभारी और सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता से बात कर जल्द से जल्द पता लगाने का आग्रह किया, बेटा अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कार्य के लिए निकलते थे और शाम होते होते घर वापस आ जाते थे, किसी से ज्यादा दोस्ती भी नही थी और ना ही फालतू इधर उधर घूमने का शौक था लेकिन अचानक उनका गायब हो जाना समझ से परे है, बेटा अभिजीत कुमार ने कहां की किसी को कोई जानकारी मिलने पर मकान नं 584, लाइन नं 5, गढ़हाबासा आवास पे जानकारी दे या मोबाइल संख्या 8340218160 पे सूचना दे,विष्णु की पत्नी किरण देवी लगातार विलख विलख कर रो रही है और बार बार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और गोलमुरी थाना प्रभारी से गुहार लगा रही है।