लोहा चोरी करते हुए फैजान लोहा को लोगों ने धर दबोचा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले
मानगो की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और दुर्घटनाओं पर विराम लगाने साथ ही सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन जुस्को के साथ मिलकर युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा
धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहली प्रशासक जगदंबा दीदी की आज 57 वीं पुण्यतिथि
मलबे में पति-पत्नी और बच्चे दब गए
जून से लेकर 25 जून तक किसी तरह की कोई पूजा अर्चना श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे, 26 जून से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे
जमशेदपुर के मानगो की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और दुर्घटनाओं पर विराम लगाने साथ ही सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन जुस्को के साथ मिलकर युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है. वैसे इसमें कुछ बाधाएं भी आ रही है जिसे दूर करने को लेकर गुरुवार को एडीएम लॉ एंड आर्डर ने मानगो में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही खुदीराम बोस चौक एवं झंडा साहिब चौक कमेटी से बात कर दोनों स्थल का सौंदर्यीकरण करने पर चर्चा की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि जल्द ही सभी से वार्ता कर सारे विवादित मुद्दों को सुलझाकर क्षेत्र को जाममुक्त एवं एक्सीडेंट मुक्त मार्ग बनाया जाएगा.
धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहली प्रशासक जगदंबा दीदी की आज 57 वीं पुण्यतिथि
धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहली प्रशासक जगदंबा दीदी की आज 57 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर जमशेदपुर के कदमा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यापीठ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सदस्यों एवं अनुयायियों ने जगदंबा दीदी को याद किया एवं उनके बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया. इसकी जानकारी देते हुए प्रजापिता ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी विद्यापीठ की संचालिका संजू बहन ने बताया, कि आज के दिन दुनियाभर में फैले प्रजापिता ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी संस्थान में मेडिटेशन और विशेष प्रसाद का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में जिस तरह से हिंसा का दौर चल रहा है, उसके लिए संस्थान द्वारा विशेष मेडिटेशन शिविर आयोजित कर जगदंबा सरस्वती दीदी को श्रद्धांजलि दे रहा है.
मलबे में पति-पत्नी और बच्चे दब गए
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल इलाके के मानीकुई गांव में एकाएक घर गिर जाने से उसके मलबे में पति-पत्नी और बच्चे दब गए. तीनों कई घंटे मलबे में ही दबे रहे. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मशक्कत कर तीनों को मलबे से बाहर निकला और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. तीन साल के बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है.
जानकारी के अनुसार ईचागढ़ प्रखंंड इलाके के नायसोडीह गांव के अतुल टुडू अपनी पत्नी बुधनु टुडू और तीन साल के बेटे मुकेश टुडू के साथ मानीकुई स्थित ससुराल गए थे. मानकुई में कच्चा घर अचानक गिर गया. तीनों घर में ही थे इस कारण मलबे में दब गए. अनुमान लगाया गया है कि बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी इस वजह से अचानक गिर गई.
आज से लेकर 25 जून तक किसी तरह की कोई पूजा अर्चना श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे, 26 जून से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे
अंबुबाची को लेकर पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी शक्तिपीठ का पट 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है यानी 23 जून से लेकर 25 जून तक किसी तरह की कोई पूजा अर्चना श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे, 26 जून से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे
जमशेदपुर के मुख्य देवी मंदिरों का पाट आज से पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है 26 जून यानी आगामी रविवार को मंदिर को धोकर मां को नए वस्त्र पहना कर पुनः श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे आपको बता दें अंबुबाची को लेकर 3 दिनों तक पट बंद के दौरान केवल पुरोहित ही मंदिरों में मां को भोग वगैरह लगा सकेंगे श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से पट को बंद कर दिया गया है, वही जानकारी देते हुए पुरोहित कीर्तिमान पाठक ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के बाहर से हाथ जोड़कर मां की आराधना कर रहे हैं क्योंकि किसी तरह का मंत्र उच्चारण इस तीन दिनों तक नहीं होगा, उन्होंने कहा कि इस 3 दिन का बहुत महत्व होता है, देव स्थल के पुरोहित मन मे ही माँ की आराधना करते है
कीर्तिमान पाठक पुरोहित
लोहा चोरी करते हुए फैजान लोहा को लोगों ने धर दबोचा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जेल चौक के समीप कंपनी क्वार्टर से लोहा चोरी करते हुए फैजान लोहा को लोगों ने धर दबोचा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोर गिरोह आए दिन क्वार्टर के आंगन में लगे लोहा और टीना की चोरी कर ले रहे थे कई बार उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन वो फरार हो जाते थे आज दोपहर के 2:00 बजे एक क्वार्टर के पीछे आंगन में लगे टीना शेड में लगे लोहे के एंगल को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया जास। रहा था इसी बीच पड़ोस के लोगों ने देख लिया और हल्ला करने पर चोर भाग गए लेकिन लोगों ने उसका पीछा करते हुए जेल गेट चौक के समीप उसे धर दबोचा जिसके बाद उसे चोरी वाले घर पर वापस ले आए और पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस पहुंचकर लोहे के एंगल के साथ चोर को हिरासत में ले लिया चोर ने अपना नाम फैजान लोहा और आम बागान मैदान में रहने वाला बताया है यह भी बताया जा रहा है कि फैजान लोहा इससे पूर्व भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं फ़िलहाल पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है ।