एक्शन में आदित्यपुर पुलिस थाना प्रभारी ने बढ़ा दी सख्ती
जमशेदपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी
संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने नये वर्ष की शुरुवात मानव सेवा से की
प्रकाश में आया समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार होने का एक मामला
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, एक 4 पहिया एक 2 पहिया वाहन समेत लगभग 500 लीटर विदेशी-देशी अवैध शराब जप्त
एक्शन में आदित्यपुर पुलिस
सरायकेला जिला के एसपी के निर्देश के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस एक्शन में है जहां आदित्यपुर थाना से लेकर रेलवे फाटक एवं विकास भवन के पीछे वाले सड़क और शहरी स्वास्थ्य केंद्र के निकट लगने वाले जाम को लेकर थाना प्रभारी ने सख्ती बढ़ा दी है. मंगलवार से थाना प्रभारी राजन कुमार ने स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की है. इसके तहत दैनिक सब्जी विक्रेताओं एवं मीट- मछली व मुर्गा बेचनेवालों को सड़क से अलग हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक- चौराहों के सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. वहीं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने क्षेत्र के बैंकों एवं ज्वेलरी शॉप से अपने- अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाने साथ ही सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि नए साल में हुड़दंग करनेवालों पर नजर रखने हेतु विशेष टीम गठित की गई है. किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वे तत्काल इसकी सूचना उन्हें या जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों को दें. किसी कीमत पर शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
राजन कुमार (थाना प्रभारी)
जमशेदपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी
जमशेदपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां विभाग ने परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक से अवैध विदेशी शराब लदे एक टाटा सुमो संख्या JH05F 6732 जप्त किया है. साथ ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जुगसलाई रेलवे अंडर ग्राउंड के पास से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर से अवैध विदेशी शराब जप्त किया है. वहीं बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला से अवैध महुआ शराब चुलाई के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पांचों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने नये वर्ष की शुरुवात मानव सेवा से की
जमशेदपुर मे मानव सेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने नये वर्ष की शुरुवात मानव सेवा से की, इन्होने नव जाग्रत मानव कुष्ट आश्रम मे कुष्ट पीड़ितों को भोजन करवाकर मानव सेवा किया.
बता दें की इस आश्रम मे रह रहे 50 कुष्ट पीड़ित जो बिलकुल ही असहाय है, और प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन हर सुख की घड़ी को इनके साथ व्यतीत करता है, फाउंडेसन के प्रत्येक सदस्य हमेशा इनके सेवा मे लगे रहते हैं ताकि ये सभी कभी अपने आप को असहाय महसूस न करें, ऐसे मे नये साल मे जहाँ सभी पिकनिक का आनंद लेते हैं वहीँ फाउंडेसन ने भी आश्रम परिसर मे ही वनभोज का आयोजन कर इन कुष्ट पीड़ितों के साथ समय व्यतीत किया और इन्हे खुशी प्रदान की
प्रकाश में आया समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार होने का एक मामला
समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार होने का एक मामला प्रकाश में आया है.
कोल्हान के हजारों निवेशकों को उक्त कंपनी ने करोड़ों का चूना लगाया है. उक्त कंपनी में तीन साल में निवेशकों को डबल करने का लोभ दिया जाता था, साथ ही आरडी और एमआईएस की योजना भी चलाई जाती थी. मंगलवार को इसके एजेंट और निवेशक जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
एजेंटों ने बताया कि उक्त कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार चक्रवर्ती जो कोलकाता के रहने वाले हैं, उन्होंने सर्वप्रथम घाटशिला में यूकेलस ग्रुप ऑफ कम्पनी के नाम से सैकड़ों एजेंटों के माध्यम से एफडी आरडी और एमआईएस के स्कीम में पैसे लिए. दो साल के बाद वहां ऑफिस बंद कर जमशेदपुर के गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा में समृद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोला. यहां भी सैकड़ों एजेंटों के माध्यम से हजारों लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश कराया और अब कंपनी पैसे देने से इंकार कर रही है. यहां भी ऑफिस में ताला लग चुका है. इसके अलावा चक्रधरपुर में भी कंपनी का कार्यालय था वहां भी ताला लग चुका है. लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई डूबने का भय सता रहा है. निवेशक परेशान कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से ऐसे कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, एक 4 पहिया एक 2 पहिया वाहन समेत लगभग 500 लीटर विदेशी-देशी अवैध शराब जप्त
अवैध शराब भंडारण, विक्रय, परिवहन, अंतर्राज्यीय शराब परिवहन की सूचना दें, सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि संध्याकालीन छापामारी सह गश्ती के क्रम में परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक से अवैध विदेशी शराब (Rooby’s Maharaja Rare Whisky- For sale in Goa) लदे एक Tata SUMO (अंकित रजि नं- JH05F-6732) से अवैध शराब परिवहन करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य छापामारी में जुगसलाई रेलवे अंडरपास तथा जुगसलाई से एक Honda Activa Scooter से परिवहन किये जा रहे अवैध बिदेशी शराब जब्त किया गया एवं बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला से अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं इंटर स्टेट परिवहन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब का भंडारण, विक्रय, परिवहन तथा दूसरे राज्यों से भी शराब के परिवहन की सूचना दें, सूचना दाता का नाम गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
*निम्नांकित फोन नम्बर पर सूचना दें-*
1. डीसी, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951
2. एसडीओ धालभूम- 7021806460
3. एसडीओ घाटशिला- 9472737649
4. सहायक आयुक्त, उत्पाद- 9430742366
*जब्त प्रदर्श-*
1. Rooby’s Maharaja Rare Whisky ( for sale in Goa)(750 ml )अवैध विदेशी शराब- 50 कार्टून- 600 पीस- 450 लीटर
2. Kings Gold Whisky 750 ml (for sale in Arunachal Pradesh Only) का 10 बोतल- 7.5 लीटर
*कुल अवैध विदेशी शराब- 457.5 लीटर*
3. एक Tata सूमो वाहन( अंकित रजि नं- JH05F 6732)
4.एक Honda Activa स्कूटर (अंकित रजि नं- JH05CN-1867)
5.अवैध महुआ चुलाई शराब – 25 लीटर