बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में हुई अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उद्यमी संगठन इसरो के प्रतिनिधि कंपनी पहुंचकर इसका जायजा लिया
गम्हरिया:बीते बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी में हुई अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उद्यमी संगठन इसरो के प्रतिनिधि कंपनी पहुंचकर इसका जायजा लिया। इस दौरान वे कंपनी के निदेशक संजीव कुंडू से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने आगलगी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि छोटे छोटे उद्यमियों के लिए इस तरह की घटना काफी पीड़ादायक होती है।
उनके पास कंपनी को फिर से खड़ा करना चुनौतियों भरा होता है और नुकसान की भरपाई करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान कंपनी के निदेशक संजीव कुंडू ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी वे शहर में नहीं थे, मगर फोन से ही सभी घायलों का बेहतर से बेहतर ईलाज कराने के लिए टीएमएच भेजा गया।
उन्होंने कहा कि नफा-नुकसान की कोई परवाह नहीं है। इनकी पहली प्राथमिकता सभी मजदूरों का बेहतर से बेहतर ईलाज कराना है। इसके लिए यदि मुझे कंपनी बेचनी भी पड़े तो परवाह नहीं है। कंपनी का जायजा लेने आए प्रतिनिधिमंडल में इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार के अलावा समीर सिंह, मनोज कुमार, विनय सिंह, उत्तम चौधरी, सौरभ चौधरी, शैकत घोष, अवनीत मुतरेजा, राजीव शुक्ला आदि भी शामिल थे।
गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बालाजी कृष्णा इंजीटेक कंपनी के फर्नेस में तेल डालने के क्रम में बावरी के चिंगारी से आग लग गई थी जिसमें सात मजदूर झुलस गए थे। सभी घायल मजदूरों को आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया था जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि उसमे दो मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
आदित्यपुर:आदित्यपुर स्थित ईच्छापुर लाईन टोला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाईन टोला निवासी बोल्डर सरदार के रूप में हुई है। रेल लाइन पर शव होने की सूचना पर पहुंची आरआईटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि बीते बुधवार की रात वह शराब पी रखा था। नशे में ही किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह बस्तीवासियों ने रेलवे ट्रैक के पास उसके शव को देखा तो इसकी सूचना आरआईटी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची आरआईटी और रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कल्पनापुरी कॉलोनी में 32 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
आदित्यपुर:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी कॉलोनी में 32 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उड़ीसा के भद्रक निवासी सोमाय मल्लिक के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक दो दिन पूर्व ही कल्पनापुरी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। इस बीच वह काफी तनाव में था। बताया जाता है कि मृतक पर 2 लाख रुपए का कर्ज था जिससे वह तनाव ग्रसित था। इस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।