खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद किया रोड शो
खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नोमिनेशन फाइल किया है. नामांकन करने के बाद अर्जुन मुंडा ने खूंटी में रोड शो भी किया. केंद्रीय मंत्री सह खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी लोकेश मिश्रा के समक्ष भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा शामिल थे.
अर्जुन मुंडा को माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं लोकतंत्र के महापर्व में नामांकन के बाद पूरे जोश और उत्साह के साथ बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को माला पहना कर शुभकामनाएं दी. साथ ही जयश्रीराम के नारे भी लगाए.
नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया रोड शो
वहीं भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन के बाद खूंटी में रोड शो भी किया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता हाथों में झंडा-बैनर लेकर शामिल हुए. विभिन्न मार्गों से होते हुए हजारों कार्यकर्ता कचहरी मैदान पहुंचे. जहां रोडशो सभा में तब्दील हो गई. भाजपा द्वारा आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे. हालांकि खबर लिखे जाने तक राजनाथ सिंह नहीं पहुंच पाए थे.
खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को नामांकन किया , अर्जुन मुंडा के नामांकन के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी,
पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा जी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो एवं खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए ।
खूंटी लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी (NDA गठबंधन) के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन खूंटी को विकसित बनाने के लिए है। यह नामांकन खूंटी के जनमानस की आकांक्षाओं के लिए है । यह नामांकन भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का खूंटी बनाने के लिए है। यह नामांकन मेरे आदिवासी भाई-बहनों को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए है । यह नामांकन खूंटी की महिलाओं के सम्मान के लिए है । यह नामांकन मेरे युवा भाइयों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है। मेरे नामांकन के समय झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी, मेरे अभिभावक आदरणीय श्री कड़िया मुंडा जी और आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश महतो जी उपस्थित रहे।