INDIA गठबंधन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- हम किसी भी हालत में अलग नहीं होंगे
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस MLA सुखलाल सिंह खैरा को ड्रग्स के मामले में गुरुवार को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह फेसबुक लाइव कर रहे थे। इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन में बवाल मचा हुआ है और साथ में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जब कांग्रेस और आप दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन में साथ है तो एक पार्टी दूसरी पार्टी पर इतनी हमलावर क्यों है। बता दें कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार है और भगवंत मान यहां के चीफ मिनिस्टर हैं। अब इस गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन की एकता पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में जब आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं।
केजरीवाल बोले- हम INDIA के प्रति समर्पित
गठबंधन को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी… आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.. लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं है, जानकारी पंजाब पुलिस के पास है।”
हमने ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ी है- केजरीवाल
इंडिया गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने के बाद उन्होंने यह भी संदेश दे दिया कि पंजाब पुलिस का ऐक्शन रुकने वाला नहीं है। केजरीवाल ने कहा, “हमने ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ी है। यदि यह जंग चल रही है तो फिर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में मैं किसी एक व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करूंगा। इसकी डिटेल को लेकर आपको पंजाब पुलिस से बात करनी होगी। पंजाब में नशे का धंधा फल-फूल रहा है और उस पर नकेस कसने के लिए भगवंत मान सरकार काम कर रही है।”