दिल्ली.-: कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुना गया है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं कौसर जहां का हज कमेटी का चेयरमैन चुना जाना दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में गौतम गम्भीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को वोट दिया था. दिल्ली के इतिहास में यह दूसरी बार है कि स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन कोई महिला बनी है. कौसर से पहले ताजदार बाबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन रह चुकी हैं.
दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कौसर जहां ने कहा कि माननीय उपराज्यपाल द्वारा अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया का निर्माण किया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया. फैसला हो चुका है. दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने इस दौरान मुस्लिम समाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने मुस्लिम
समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उसी के अनुसार मुद्दों से निपटा जाएगा.