कांग्रेस ने धर्मेंद्र सोनकर को शहरी कार्यकारी अध्यक्ष अमित राय को ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष बनाया हो रहा है जोरदार स्वागत
जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के प्रति विशेष तौर पर आभार प्रकट किया
जमशेदपुर कांग्रेस को मिल रहे नए जिलाध्यक्ष और भाजपा के माथे पर पसीना साफ झलक रहा है भाजपाइयों को अब एक जिलाध्यक्ष नहीं 3 जिला अध्यक्ष से मुकाबला करना होगा जमशेदपुर औद्योगिक शहर है इसी के तहत कांग्रेस आलाकमान और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने इस पर पैनी नजर रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 33 जिला अध्यक्ष दिए हैं
कांग्रेस आलाकमान ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ अन्य जिलों में भी नया प्रयोग किया है उसी के तहत शहरी और ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की गई है उसी कड़ी में झारखंड के छह जिलों में सात कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. जमशेदपुर को ग्रामीण और शहरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिला है. धर्मेंद्र सोनकर को शहरी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अमित राय को ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. धर्मेंद्र जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय कुमार के करीबी माने जाते हैं. पार्टी में धर्मेंद्र की खासी पकड़ भी है.
बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र सोनकर का कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया. वहीं धर्मेंद्र सोनकर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे.
उन्होंने जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के प्रति विशेष तौर पर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वे पार्टी को जिताने में पूरी ताकत झोंक देंगे. उन्होंने कहा सभी को साथ लेकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का कार्य करेंगे.