जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर सिंह और पत्रकार ब्रजेश सिंह को पितृशोक
पत्रकार चन्द्रशेखर सिंह और ब्रजेश सिंह के पिता धर्मनाथ सिंह का बुधवार को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. पिछले 28 जनवरी को उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां आज (बुधवार) सुबह 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही सगे-संबंधियों व उनके शुभचिंतक टीएमएच व उनके आवास पर पहुंचने लगे और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. मूलत: बिहार के छपरा जिला स्थित तरैया थाना क्षेत्र निवासी स्व धर्मनाथ सिंह टाटा स्टील से सेवानिवृत्त थे. उनकी पांच संतानों में दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. बड़े पुत्र चंद्रशेखर सिंह पत्रकार हैं जबकि छोटे पुत्र ब्रजेश सिंह भी पत्रकार है. वहीं तीनों पुत्रियां शादीशुदा हैं. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. स्व सिंह की अंतिम यात्रा गुरुवार (11 फरवरी) को सुबह 10:30 बजे उनके कागलनगर, सोनारी (मेन रोड, टेंपो स्टैंड के बगल) स्थित आवास से आरंभ होगी. सुबह 11:00 बजे बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा.