श्री राजकुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा कि समाचार माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि टाटा स्टील ने जमशेदपुर में Lockdown की स्थिति के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिदिन 50,000 Food Packet वितरित करने का निर्णय लिया है। मैं मानवता की सेवा हेतु उठाये गये इस कदम के लिए टाटा स्टील की भूरि-भूरि सराहना करता हूं तथा आग्रह करता हूँ कि व्यक्तिगत रूप में इस संकट की घड़ी में यदि किसी भी रूप में मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं हमेशा तैयार हूं। यद्यपि मुझे पूर्ण विश्वास है कि टाटा स्टील द्वारा अधिकाधिक संख्या में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है, तथापि मैं विनम्रतापूर्वक इस विषय पर अपने कुछ सुझाव आपके सम्मुख रखना चाहता हूं, जो निम्नवत हैं :-
1. मतदान केंद्रों में Food Packet वितरण की व्यवस्था की जानी चहिये।
2. ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे इसलिए हर मतदान केंद्र पर प्रातः और सन्ध्याकाल में फूड पैकेट रखना उचित होगा। इससे लोगों को अपने घर/शेल्टर के निकट ही भोजन उपलब्ध हो पायेगा।
3. टाटा स्टील तथा प्रशासनिक तंत्र के अतिरिक्त पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े जन प्रतिनिधियों की मदद भी भोजन वितरण कार्य हेतु ली जा सकती है।
4. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त पंचायत क्षेत्रों में भी Food Packet का वितरण किया जाना उचित होगा।
5. जो लोग मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में भी समर्थ नहीं हैं, उनके लिए मोबाइल Food Packet वितरण केंद्र की व्यवस्था हो सकती है।