झारखंड प्रदेश इंटक का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 3 जुलाई को लगभग 200 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे :राकेश्वर पांडेय
आगामी 3 जुलाई को झारखंड प्रदेश इंटक का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है इसमें पूरे राज्य से लगभग 200 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह शामिल होंगे.
[su_youtube url=”https://youtu.be/7jT6Hpssp4Q”]
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के 980 यूनियनों का निबंधन जो रद्द हो चुका है, उसे सरकार से वार्ता कर पुनः निबंधित कराने पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी यूनियन बिहार सरकार से निबंधित थे और झारखंड सरकार के यहां भी रिनुअल कराया जा रहा था, मगर दोनों सरकारों के उदासीनता के कारण साजिश के तहत ट्रेड यूनियनों का निबंधन रद्द कर दिया गया है, ताकि मजदूरों के हक और हुकूक की आवाज को दबाई जा सके. उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन के माध्यम से आगे की रणनीति तय की जाएगी.