झारखंड: बिजली तार और टावर के दुश्मन बने एक गैंग के चार सदस्य,पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड ऊर्जा संचयन निगम की ओर से जैनामोड से चंदनकियारी के बीच बिछाए जा रहे 125 के केवीए के बिजली तार और टावर के दुश्मन बने एक गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के लिए काल साबित हो रहे इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया तो इन्हें जबरदस्त झटका लगा है।
दरअसल ये सभी अपराधकमी जैनामोड से चंदनक्यारी के बीच बिछाए जा रहे 125 केविए के बिजली के तार खंबे और टावर की दुश्मन साबित हो रहे थे और एक तरफ तार बिछाया जा रहा था तो दूसरी तरफ इन अपराधियों द्वारा उसे टुकड़ों में काटकर मार्केट में खपाया जा रहा था।
इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी एक टीम ने एक्शन लिया और फिर धड़ाधड़ अपराधकर्मी न केवल गिरफ्तार कर लिए गए बल्कि गैस कटर गैस सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर लोहे के एंगल तार तथा अन्य सामान के साथ-साथ एक मारुति गाड़ी और एक अन्य वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
चारों अपराध कर्मियों से पूछताछ कर पुलिस ने इस बाबत कुछ खास जानकारी इकट्ठा की है। अपराधियों के पास से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है।