रैफ 106 बटालियन कैंप में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को 106 बटालियन आर. ए. एफ कैंपस में पुलिस स्मरण दिवस की पूर्व सांध्य पर 106 बटालियन आर. ए. एफ के द्वार कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री संजय कुमार जी ( पुलिस उपमहानिरीक्षक , जमशेदपुर ) मुख्य अतिथि संजय जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के तमाम सैनिकों व जवानों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया मातृभूमि के प्रति समर्पित करना ही एक सैनिक के जीवन का मुख्य उद्देश्य होता है इस विषय पर उन्होंने प्रकाश डाला ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में निशीत कुमार जी ( कमांडेंट – 106 बटालियन आर. ए. एफ ) निशीत कुमार जी ने अपने संबोधन में आरएसके शौर्य गाथा को सबके समक्ष रखा तथा पुलिस संस्मरण दिवस के विषय में जानकारी दी ।
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । सच्चिदानंद मिश्रा ( द्वितीय कमान अधिकारी ) जी स्वागत भाषण के दौरान हिंदी के स्वर्णिम इतिहास पर अपना विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के दौरान संचालन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा पेशे से पुलिस अधिकारी तथा शहर के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार संजय सिंह जी ने अपने व्यंग के माध्यम से संचालन में चार चांद लगा दिया ।
कवि सम्मेलन का आरंभ पूनम महानंद जी के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात जमशेदपुर से आए ओज के के युवा कवि सूरज सिंह राजपूत ने अपनी ओजपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ मंच का संचालन तथा मंच संजय जी के हवाले किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्ध गजल कार शैलेंद्र जी ने काफी सुर्खियां बटोरी रांची से आए हुए गजल कार दिलशाद नज्मी तथा स्नेहा रॉय के गजलों का जादू दर्शकों पर खूब चला संतोष चौबे ने अपने दिलकश अंदाज में दर्शकों को लुभाया तथा लता मानेकर जी के गीत पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट थम नहीं रही थी अंकिता मां पर शानदार प्रस्तुति दी तथा सूरज सिंह राजपूत ने अपने ओजपूर्ण कविताओं से सैनिकों के भावनाओं तक पहुंचने में सफलता हासिल की कार्यक्रम के अंतिम चरण में कमांडेंट साहब ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।