झारखंड जदयू प्रतिनिधि मंडल मिला नीतीश कुमार से
आज पटना में झारखंड जदयू का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य सभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष माननीय खीरु महतो के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात की! इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव के संदर्भ में गहन विचार – विमर्श हुई! पार्टी का शीर्ष नेतृत्व झारखंड पर विशेष फोकस कर रहा है! झारखंड की हर राजनीतिक हलचल एवं गतिविधियों पर पार्टी नज़र गड़ाये हुए है! एन डी ए गठबंधन में अपनी बढ़ी ताक़त का भी अंदाज़ा पार्टी नेतृत्व को अच्छी तरह से पता है! उम्मीद है इस बार जदयू झारखंड में गठबंधन के तहत कम से कम दर्जन भर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी!
पार्टी का जनाधार भी पिछले चुनाव की अपेक्षा बहुत बढ़ी है! राज्य में पार्टी को मजबूती देने में प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो जी की भी बहुत बड़ी भूमिका रही है!
जदयू पिछले दो साल से युवाओं को पार्टी में जोड़ने के लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह जी के नेतृत्व में युवा जदयू की टीम अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है जिसका परिणाम है कि आज झारखंड में बहुत बड़ी संख्या में युवा और छात्र जुड़े हैं! अंदरखाने से खबर मिली है कि शीघ्र ही प्रदेश में कुछ बड़े जनाधार वाले नेता जदयू का दामन थामेंगें! इस बार पार्टी किसी भी तरह के कोताही के मुड में नहीं है! कौन- कौन से विधान सभा से चुनाव मैदान में उतरना है, कहाँ कितनी ताक़त है और सही प्रत्याशीयों का चयन इस पिछले कई महीने से गंभीर मंथन चल रहा है!
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह जी ने भी आज की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर आगामी चुनाव जरमुंडी विधान से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त किया!
आज की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय झा जी, झारखंड जदयू के प्रभारी श्री अशोक चौधरी जी, सह प्रभारी विजय सिंह जी, पूर्व प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी, मधुकर सिंह , श्रवण कुमार , सुधा चौधरी , दीपनाराण सिंह , पिंटू सिंह, संतोष सोनी शामिल थे!