चतरा : एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली झारखंड जगुवार की टीम से नक्सलियों की हुई मुठभेड़। कुन्दा थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा जंगल में चल रहा मुठभेड़। प्रतिबंधित रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ चल रहा मुठभेड़, अभी भी हो रही छिटपुट फायरिंग।
जंगल की घेराबंदी कर कुन्दा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान दे रहे नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब। एसपी कर रहे कार्रवाई की मॉनिटरिंग, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी कामयाबी।
भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद। एसपी राकेश रंजन ने की कार्रवाई की पुष्टि।