झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने 2024 : 25 के झारखंड सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का ₹200000 तक की ऋण माफी स्वागत योग्य है इससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में 19 महाविद्यालय और चार महिला महाविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव भी स्वागत योग्य है। चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रांची में 1 मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी सराहनीय कदम है।
मंकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत डिप्लोमा धारी को 15 000 और डिग्री धारी को ₹30000 की आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। युवा आत्मनिर्भर बनेंगे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पेंशन देने की योजना भी सराहनीय कदम है।
जन वितरण प्रणाली के गरीब दुकानदारों का कमीशन₹100 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रुपया प्रति क्विंटल कर देने से उनको आर्थिक मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए महिलाओं को ₹30000 की एक मूस्त राशि का सहयोग अच्छा कदम है।
झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान बजट में उद्योग धंधों के विकास के मद में 484 करोड़ 70 लाख का प्रावधान रखा है जिससे उद्योग धंधों का विकास होगा और रोजगार का सृजन होगा।
कुल मिलाकर यह बजट एक अच्छा और संतुलित बजट है जिसमें किसानों को राहत मिली है और शिक्षा क्षेत्र में डिप्लोमा होल्डर थर्ड डिग्री धारी को छात्रवृत्ति देना साथ-साथ 01 नया मेडिकल कॉलेज,19 नए महाविद्यालय, 04 महिला महाविद्यालय की स्थापना का प्रयास सराहनीय कदम है।