झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2024-45 के लिए 1.28 लाख करोड़ का बजट किया पेश
रांचीः झारखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। अगले वित्त वर्ष के लिए बजटीय अनुमान पिछले वार्षिक वित्तीय विवरण से 10 प्रतिशत से अधिक है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार ने 2023-24 के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। वहीं बजट पेश करने से पूर्व झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बजट की प्रति भेंट की।
पिछले बजट से 10% का इजाफा
2 लाख रुपए तक किसानों का कर्ज माफ
राज्य की आर्थिक विकास दर 7.7 रहने का अनुमान
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन होगाः वित्त मंत्री
बीज वितरण के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव
सदन में भाजपा का हंगामा, सदन से वॉक आउट
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा, “मैं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपए का बजट सदन के पटल पर रखता हूं।” हाल ही में गठित चंपई सोरेन सरकार का यह पहला बजट है। उरांव ने कहा, “बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और राज्य के समग्र विकास को गति देगा।”