झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सेंट्रल किचन का किया निरीक्षण कहा बहुत जल्द 100 स्कूल पर एक सेंट्रल किचन बनाया जाएगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर के सेंट्रल किचन पहुंचे और सेंट्रल किचन में बन रहे मिड डे मील के भोजन का स्वाद लिया और सेंट्रल किचन का निरीक्षण भी किया साथ ही मंत्री ने वंहा का भोजन का स्वाद भी लिया
आपको याद दिला दे कि पिछले दिनों मिड डे मील के भोजन खाने से चाईबासा में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए थे. वही शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जमशेदपुर सेंट्रल किचन का दौरा कर ऐलान किया की बहुत जल्द 100 स्कूल पर एक सेंट्रल किचन बनाया जाएगा, ताकि पौष्टिक भोजन बच्चों को मिल सके.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में मिड डे मील का भोजन बनाया जाता है, उन भोजन बनाने वाले लोगों की नौकरी नहीं जाएगी, उन्हें वेतन भी मिलेगा, लेकिन उनका काम सिर्फ सेंट्रल किचन से आए भोजन को लेकर बच्चों को खिलाना होगा.यानी पौष्टिक भोजन बच्चों को मिले, कुपोषण का शिकार बच्चा ना हो।
इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अब सेंट्रल किचन के नियम में भी परिवर्तन करेगी. वही विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार मिले यह राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है,
इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल मे बुक डे होता हैँ, उस दिन सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त मे पुस्तक दी जाती हैँ, उसी तर्ज पर झारखण्ड मे भी बुक डे और ड्रेस डे के रूप मे आने वाले समय मे मनाया जाएगा, जिसका प्रपोज़ल झारखण्ड के मुख्यमंत्री को दे दिया गया है, इस वर्ष इसको लागु करना सरकार की प्रथमिक्ता रहेगी।