लातेहार : झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने नक्सलियों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों और अपराधियों की समाप्ति तक पुलिस का अभियान चलता रहेगा. राज्य में बहुत जल्द नक्सलियों एवं अपराधियों का सफाया होगा. लातेहार पहुंचे डीजीपी श्री राव ने कहा कि नक्सली और क्रिमिनल बहुत दिनों तक चल नहीं सकता है. इसका अंत निश्चित है.लातेहार जिले में अमन साव और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला कारोबारियों एवं बड़े ठेकेदारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अमन साव व सुजीत सिन्हा गिरोह के कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगे भी पुलिस उन पर पैनी नजर रखी है. पुलिस लगातार उन अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है.इससे पहले डीजीपी श्री राव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए समीक्षा की. इस दौरान जिले में उग्रवादी संगठनों पर पूरी तरह नियंत्रण करने को लेकर कई दिशा- निर्देश भी दिये. बुढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने की रणनीति पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अभियान IG नवीन कुमार सिंह एवं साकेत कुमार सिंह, CRPF के DIG विनय कुमार नेगी, पलामू DIG राजकुमार लकड़ा, SP प्रशांत आनंद, CRPF की 11वीं बटालियन के सीओ विनय कुमार त्रिपाठी, 214वीं बटालियन के ऋषि राज सहाय, अभियान SP विपुल पांडेय, मनीष भारती एसडीपीओ विरेंद्र कुमार राम, अजीत कुमार, अमरनाथ समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.