20 फरवरी से 22 फरवरी तक पारसनाथ में कांग्रेस का चिंतन शिविर :राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने आगामी 20 फरवरी से 22 फरवरी तक चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है यह चिंतन शिविर गिरिडीह से 6 किलोमीटर दूर पारसनाथ में आयोजित की जा रही है इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पांडे एवं सह प्रभारी श्री उमंग सिंगार शिरकत करेंगे चिंतन शिविर में पार्टी राज्य में सभी ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद अपनी रणनीति तय करेगी जिसमें पंचायत चुनाव भाषाई विवाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम संगठन की मजबूती आदि कई गंभीर मुद्दों पर चिंतन मंथन करने के बाद एक रणनीति तय होगी जिस लाइन पर पार्टी सदन एवं सदन के बाहर अपनी कार्यशैली को निर्धारित करेगी चिंतन शिविर में पार्टी के सभी विधायक मंत्री सांसद पूर्व सांसद पूर्व मंत्री पूर्व विधायक एआईसीसी के सदस्य शामिल होंगे जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कांग्रेस पार्टी के इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर में 150 डेली गेट सम्मिलित होगे