जमशेदपुर में झारखंड विधानसभा समिति सदस्य द्वारा सर्किट हाउस में बैठक किया गया, इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले मैं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई, विधानसभा समिति सदस्य विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में यह बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में किया गया
इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम के तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जहां सरकार की योजनाओं को किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाए, उस पर चर्चा की गई, साथ ही साथ कई विभाग की योजना धरातल पर नहीं पाई गई, जिसके बाद विधायक इरफान अंसारी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई, हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि जमशेदपुर में तमाम विभाग के अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह से कार्य किया जा रहा है, और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम हो रहा है, सरकार जनता के हित में काम करना चाहती है, और इसको लेकर लगातार इस तरह की बैठक की जा रही है,
इस बैठक में जो भी अधिकारी सरकार की योजनाओं में गढ़ बढ़िया कर रहे हैं उन पर कार्यवाही भी हो रही है, वही सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया, कि विकास की योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए और इसमें कोई टूटी हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी l
इरफान अंसारी, विधायक