16 सितंबर 2024 सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जश्ने ईद मिलादुन्नबी
इसी दिन निकाला जाएगा 16वां
भव्य संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी
16 सितंबर 2024 सोमवार को अकीदत व एहतराम के साथ 16 वां जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा.इस अवसर पर मानगो गांधी मैदान से विशाल जुलूस निकाला जायेगा,जुलूस साकची आमबगान से होकर घातकीडीह सेंटर मैदान में समाप्त होगा.
आयोजन को लेकर शुक्रवार संध्या तंजीम अहल ए सुन्नत व जमात की एक हम अहम बैठक मदरसा फजूल उलूम स्थित हाल में आयोजित की गई .मुफ्ती आबिद हुसैन नूरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंतजामिया के लोगों के साथ-साथ लौह नगरी के धार्मिक गुरुओं, मस्जिद के इमामो और बुद्धिजीवियों ने भारी तादाद में शिरकत की।
बैठक में पैगंबर ए इस्लाम की याद में शानदार और भव्य मोतहदा जुलूस-ए-मोहम्मदी शानदार तरीके से निकालने और ईद मिलादुन्नबी से संबंधित तैयारीयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.बैठक में तंजीम के जनरल सेक्रेटरी प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने बताया कि जुलूस का नेतृत्व तंजीम अहले सुन्नत वल जमात द्वारा किया जाएगा.
मौलाना शमशाद उल कादरी ने कहा कि मस्जिदों, मदरसों और मोहल्लों में पैगंबर ए इंसानियत की शान में लिखे बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे और विद्युत सज्जा की जायेगी.
मौलाना बुरहान उल हुदा ने इस अवसर पर तमाम देशवासियों को बधाई का संदेश दिया
बैठक में मुख्य रूप से मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी,मुफ्ती आबिद हुसैन मिस्बाही,मौलाना शमशाद उल कादरी,मौलाना बुरहानूल हुदा,मुफ्ती अबू हुरैरा, मौलाना इरफान ताबिश, मौलाना इजहार मिस्बाही,मौलाना कलीमुद्दीन हबीबी,अल्हाज मुख्तार सफी,अल्हाज बेलाल नासिर ,मौलाना मोतीउल्लाह हबीबी,माजिद अख्तर,अब्दुल रऊफ, ,शाहिद रजा मुर्तजा, सैयद शौकत अली, शाहिद रज़ा,मो जावेद,मस्जिदों के इमाम,अध्यक्ष,सदस्य,प्रमुख बुद्धिजीवी सहित समाज के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे.