जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह के द्वारा यहाँ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
भिलाई पहाड़ी स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के कामगार अपने फाइनल सेटेलमेंट की मांग को लेकर लगातार
जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत NH-33 पर पुतरु के समीप बने टोल प्लाजा को लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में हजारों ग्रामीण धरने पर
साकची अतिक्रमण मुक्त होते ही राजनीति शुरू
आरपीएफ़ द्वारा रैली निकाल कर देश की आज़ादी में त्याग और बलिदान देने वालों के महत्व की जानकारी दी
जमशेदपुर के भिलाई पहाड़ी स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी के कामगार अपने फाइनल सेटेलमेंट की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं. बता दें कि कंपनी ने अपना प्लांट यहां बंद कर दिया है. मगर अब तक इनके कर्मचारियों को फाइनल सेटेलमेंट नहीं मिला है. पूर्व में करीब 400 कामगार यहां कार्यरत थे. सभी को ओने- पौने ढंग से फाइनल सेटेलमेंट देकर काम से हटा दिया गया है. अभी भी 86 मजदूर ऐसे हैं जिनका बकाया नहीं दिया गया है. मामला डीएलसी कोर्ट में लंबित है. बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में कामगारों ने डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक इनका बकाया सेटलमेंट नहीं दिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा. वैसे बुधवार की वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय करने की बात उन्होंने कही.
जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत NH-33 पर पुतरु के समीप बने टोल प्लाजा को लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में हजारों ग्रामीण धरने पर
जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत NH-33 पर पुतरु के समीप बने टोल प्लाजा को लेकर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में हजारों ग्रामीण बुधवार को धरने पर बैठ गए हैं. विधायक रामदास सोरेन ने साफ कर दिया है, कि जब तक इस टोल प्लाजा को बंद नहीं किया जाता झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 60 किलोमीटर के दायरे में दो- दो टोल प्लाजा एनएचआई के कानून का उल्लंघन है. जब तक एनएचआई इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती, झामुमो विरोध करती रहेगी. उन्होंने बताया कि हर टोल पर 200 रुपए राहगीरों को चुकाने पड़ रहे हैं. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साकची अतिक्रमण मुक्त होते ही राजनीति शुरू
जमशेदपुर में पिछले दिनों उपायुक्त के निर्देश पर साकची शालिनी मार्केट और संजय मार्केट के समीप से गुजरनेवाले सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. जिसके बाद सड़क के दोनों किनारों पर रातोरात पेवर्स ब्लॉक लगाकर फुटपाथ का निर्माण कराया गया और मार्केट की घेराबंदी करायी गयी. मगर दुकानदारों ने जेएनऐसी का विरोध शुरू कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि बाउंड्री करा देने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहक में अचानक कमी आ गयी है और बोहनी तक मुश्किल हो गया है. दुकानदारों ने जिला प्रशासन से बाउंड्री में प्रवेश के मार्ग बढ़ाने की मांग की है. बताया कि जेएनएसी के अधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, यदि उन्हें समाधान नहीं मिलता है तो आगे उपायुक्त का दरवाजा खटखटाएंगे.
जमशेदपुर के गोविंदपुर रेल फाटक मे प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किये जाने हेतु क्षेत्र के जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह के द्वारा यहाँ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
बता दे की यहाँ रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु चार वर्ष पूर्व योजना बनी थी ओर इसका डीपीआर भी तैयार हो चूका है, लेकिन कार्य काज तक शुरू नहीं हुआ, इसी के खिलाफ स्थानीय जिला पार्षद डॉ पारितोष सिंह क्षेत्र के मुखिया ओर पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर फाटक स्थान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, इन्होने कहा की क्षेत्र मे लाखों की संख्या मे आबादी है जो रोजाना इस रेल फाटक को पार कर आते जाते हैँ, ड्यूटी एवं स्कुल जाने वालो को यहाँ काफ़ी देर तक इंतज़ार करना पड़ता है, साथ ही कई बार यहाँ दुर्घटना भी हो चुकी है, लेकिन यहाँ प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कर आज तक शुरू नहीं हुआ, हस्ताक्षर अभियान मे क्षेत्र की जनता का साहयोग मिल रहा है, इसे आगे उच्चस्त पदाधिकारी तक पहँचाया जायेगा, ताकि ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द हो ओर लोगों को इस जाम से मुक्ति मिल सके.
आरपीएफ़ द्वारा रैली निकाल कर देश की आज़ादी में त्याग और बलिदान देने वालों के महत्व की जानकारी दी
भारत सरकार द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 2022 में “आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आरपीएफ़ द्वारा रैली निकाल कर देश की आज़ादी में त्याग और बलिदान देने वालों के महत्व की जानकारी दी जा रही है ।जिसके तहत साउथ ईस्टर्न रेलवे के गार्डन रिच से 14 सदस्य 7 बाइक रैली निकाली जो टाटानगर पहुँची, टाटानगर पहुंचते ही टाटानगर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया
भारत के 4 छोर पूरब ,पश्चिम ,उत्तर और दक्षिण से बाइक रैली निकली है इधर ईस्टर्न ज़ोन से साउथ ईस्टर्न रेलवे समेत अन्य चार जगह से बाइक रैली निकली है जो कि चंपारण के लिए रवाना हुई है साउथ ईस्टर्न रेलवे से 14 सदस्य बाइक रैली गार्डन रिच से निकली जो टाटानगर होते हुए चंपारण पहुंचेगी उसी प्रकार से वेस्टर्न जोन की रैलियां साबरमती आश्रम में रुकेंगी, साउथ जोन की रैलियां सिकंदराबाद में रुकेंगी और नॉर्थ जोन की रैलियां अमृतसर जलियांवाला बाग में रूक कर दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे जहां दिल्ली में आरपीएफ के द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा,वही जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के ओसी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके बलिदान को जन जन तक पहुंचाने और देश की अखंडता संप्रभुता और एकता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई है जो कि देश के चारों ओर भ्रमण करते हुए दिल्ली पहुंचेगी जहां आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का समापन होगा उन्होंने बताया कि कोलकाता से 7 बाइक में 14 सदस्य जवानों में 12 पुरुष जवान और 2 महिला कॉन्स्टेबल है जो अब सीधे रांची होते हुए चंपारण के लिए कूच कर जाएंगे, उन्होंने कहा कि आजादी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना ही इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य है
संजय कुमार तिवारी आरपीएफ ओ सी