वीरपुर बेगूसराय,(निज संवाददाता।)नेता व दल के जीतने से जनता का जीवन नहीं बदलता। उक्त बातें जन सुराज टीम के प्रशांत किशोर ने गुरुवार को वीरपुर प्रखंड में आयोजित पदयात्रा के दौरान जगदर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि बिहार में पहले कांग्रेस लालू उसके बाद नीतीश कुमार ने 17 से 18 वर्ष शासन किया ।वहीं दिल्ली में मोदी सरकार शासन कर रही है।गरीबी बदहाली से लोगों को आगे निकलना होगा। बच्चों की अच्छी पढ़ाई व रोजगार लिए सोच विचार करके वोट करना चाहिए। हम यहां वोट मांगने नहीं आए हैं। उन्होंने इससे पूर्व जगदर में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, शुभम कुमार, डॉ के के विक्रम ,शंभू पासवान ,प्रमोद महतो सहित स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल माला व बुके प्रदान कर सम्मानित किया । जगदर के बाद उन्होंने वीरपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। मौके पर मुखिया त्रिपुरारी कुमार, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण व जन सुराज टीम के कई सदस्य व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।