■ *विभागीय निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।*
विभागीय निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। लोकतंत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहे,इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है, समय-समय पर उसकी रख-रखाव और सुरक्षा की जायजा ली जाती है।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलबंद ईवीएम वेयरहाउस को खोला गया। जामताड़ा जिले में उपलब्ध M2 330 BU एवं 330 CU तथा M3 163-CU एवं 206-VVPAT का मोबाइल ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन कार्य किया जा रहा है।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला कृषि पदाधिकारी अभय परासर, कार्यालय अधीक्षक श्री संतोष कुमार, श्री चंदन कुमार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।