नारायणपुर के पबिया में आभूषण विक्रेता के गाड़ी के डिक्की से 2 लाख के आभूषण की चोरी
नारायणपुर(जामताड़ा):
नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया बाजार में आभूषण विक्रेता परेश स्वर्णकार की स्कूटी से चोर ने लगभग दो लाख के कीमत की चोरी कर फरार हो गए |घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है |इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह थाना क्षेत्र के पबिया के आभूषण विक्रेता परेश स्वर्णकार सोमवार को पबिया बाजार स्थित अपने आभूषण दुकान को खोलने पहुँचे |वे अपनी स्कूटी दुकान के समीप खड़े कर पानी लाने गए कि तभी चोर ने मौका पाकर स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमे रखे लगभग 2 लाख के सोने -चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए |जब दुकानदार पानी लेकर वापस आया तो उसने गाड़ी के डिक्की में रखा आभूषण गायब पाया तो उसके होश उड़ गए |समीप के लोगों से भी पूछा लेकिन किसी ने इस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नही देखने की बात कही |भुक्तभोगी आभूषण विक्रेता के अनुसार वह प्रतिदिन दुकान बंद कर अपने कीमती आभूषणों को अपने साथ ले जाते थे व सुबह पुनः अपने साथ विक्रय हेतु दुकान लाते थे |वहीँ घटना की लिखित शिकायत भुक्तभोगी दुकानदार ने नारायणपुर थाना को दिए है |पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है |समाचार प्रेषण तक मामले में पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में थी |