8 वी बोर्ड की तैयारी का बीड़ा उठाने से उमवि सटकी के शिक्षकों की हो रही है प्रशंसा
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: बीते 20 मार्च 2020 से शिक्षा का क्षेत्र सहित आदि अन्य क्षेत्र कोरोना के संकट से डगमगा गया|इसके साथ-साथ शिक्षा का क्षेत्र भी डगमगा गया|गौरतलब है कि अभी दसवी और बारहवी का कक्षा का संचालन हो रहा है|वही बीते 18 जनवरी से आवासीय विद्यालय भी संचालन हो रहा है|बता दे प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अभी छात्र का विद्यालय में पठन-पाठन करने के लिए सरकारी निर्देश प्राप्त नही हुआ है|सरकारी आदेशानुसार ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षको को निर्देश है|लेकिन यह पूर्ण रूप से सकार नही हो सका है|बता दे सभी अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नही है|जिस कारण वैसे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र से दूर कहने से इंकार नही किया जा सकता है|वही आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ऐसे गांव है जहां नेटवर्क भी सही से उपलब्ध नही होता है|इन सब कारणों से कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑनलाइन पढ़ाई सकार नही हो सका है|गौरतलब है कि अप्रैल में संभवतः 8 वी व 9 वी की बोर्ड परिक्षा हो सकती है|ऐसे में मात्र 2-3 महीने छात्र के पास समय है|पर अभी तक 8 वी 9 वी के छात्रों को विद्यालय में पढ़ने के लिए कोई निर्देश नही प्राप्त हुआ है|ऐसे में छात्र के पढ़ाई में कुप्रभाव पड़ सकता है|गौरतलब है कि 8 वीं की बोर्ड परिक्षा को नजदीक देखते हुये उत्क्रमित मध्य विद्यालय सटकी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर पाल ने 8 वी के छात्रों को विद्यालय परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये,मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग कराते हुये बोर्ड परिक्षा की तैयारी करने की बीड़ा उठाने में लगे है|इसमें एक ओर जहां छात्रों के चेहरे पर मुसकान देखी गयी वही दूसरी ओर अभिभावकों में विद्यालय के शिक्षकों की काफी प्रशंसा करते देखी गयी|अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया|गौरतलब है कि जब विद्यालय बच्चों के पास स्वयं चलकर आएं तो क्यों न बच्चों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ने से रूकेगी|
क्या कहते प्रभारी प्रधानाध्यापक:कोरोना के संकट से सभी को जुझना पड़ा है|सरकार हो, प्रशासन हो, डाक्टर हो सभी को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा|वही स्कूली छात्रों के लिए भी काफी कठिन समय साबित हुआ है|अपने सहयोगी शिक्षक स्वपन कुमार मंडल, बासुदेव मंडल, देवीदास गोराई, अंजना गोराई के साथ मिलकर 8 वी के छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुये, मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग कराते हुये बोर्ड परिक्षा की तैयारी कराई जा रही है|संभवत: बोर्ड परिक्षा को नजदीक देखते हुये हम सभी शिक्षको ने बीड़ा उठाया|
दिवाकर पाल, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उमवि सटकी
क्या कहते है जनप्रतिनिधि:संभवत:8 वी व 9 वी की बोर्ड परिक्षा नजदीक है|अभी ऐसे छात्रों के लिए विद्यालय में पढ़ाई का सरकार द्वारा आदेश प्राप्त नही हुआ है|ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है|बहुत सारे अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नही है|बहुत सारे गांव में नेटवर्क की सुविधा नही है|सरकार को शीघ्र ही 8 वी व 9 वी के छात्रों के लिए कोविड-19 का पालन कराते हुये विद्यालय खोले जाने की कदम उठनी चाहिए|ताकी बच्चों के शिक्षा पर कुप्रभाव न पढ़ सके|उमवि सटकी के शिक्षकों का पहल सराहनीय है|
भजहरि मंडल, जिप सदस्य, कुंडहित|