बेवा की मस्जिद ढलाई में पहुंचे विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी
जामताड़ा: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रविवार को जामताड़ा के बेवा पहुंचकर मस्जिद ढलाई के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक ने कार्यक्रम में शामिल होकर मस्जिद ढलाई के लिए नेक इरादों के साथ एक कढ़ाई मसाला छत पर डाला। विधायक काफी देर रुक कर उपस्थित लोगों से मिले और उनका हालचाल सामाचार जाना|मौके पर विधायक ने कहा कि यह एक नेक काम है और इसमें आप सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। साथ ही कहा कि आप लोगों ने जिस मोहब्बत और भरोसे के साथ मुझे अपना दोबारा जनप्रतिनिधि चुना है उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि आपकी मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगा। आपकी एक आवाज पर इरफान अंसारी आपके सामने होगा।अब राज में हेमंत सोरेन की सरकार है और आप लोगों को बेफिक्र होकर और निडर होकर रहना है। आपके हक और सम्मान के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।अभी आपने देखा होगा कि विधानसभा सत्र में मैंने आप लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है और यह आगे भी जारी रहेगा।