विधायक व जिला प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का हो रहा है उत्खनन:सोमनाथ सिंह
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला के सभी जगहों पर बालू माफिया, जिला प्रशासन एवं जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी की मिलीभगत से गैर कानूनी ढंग से बालू माफिया बालू का तस्करी का काम करते हुए मालामाल हो रहे हैं और जामताड़ा जिला वासियों को उचित दाम पर बालू नहीं मिल रहा है| जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास पर भी प्रभाव पड़ रहा है और लोगों को अधिक दामों में बालू खरीदना पड़ रहा है | बालू माफिया जामताड़ा जिले के बालू को बिहार एवं बंगाल के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में प्रशासन की मिलीभगत से भेज रहे हैं| जिला प्रशासन और जामताड़ा का विधायक श्री अंसारी मौन धारण कर मोनी बाबा की तरह देख रहे हैं |इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं इन लोगों का भी इसमें सहभागीता है| इसे भारतीय जनता पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जामताड़ा जिला वासियों के हित में बालू माफियाओं का माफिया गिरी बंद करवाने का काम करेगी |श्री सिंह ने कहा कि जामताड़ा जिला अवस्थित सभी पुलों का स्थिति बालू का अवैध रूप से उठाव होने के कारण काफी जर्जर हो रहा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है |जिला प्रशासन अवैध रूप से जामताड़ा जिला में हो रहे बालू माफियाओं पर नकेल कसने का काम करें|