■ *अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार ने शीत श्रृंखला केंद्र का किया निरीक्षण*
■ *कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारी एवं मरम्मति का कार्य पूर्ण करें- अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार*
आज दिनांक- 10 दिसंबर 2020 को उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार के द्वारा शीत श्रृंखला केंद्र, फतेहपुर का निरीक्षण किया गया।
जिले में कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सभी प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज स्थल चिन्हित कर पूरा सेटअप तैयार करने का कार्य चल रहा है ।
अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार के द्वारा शीत श्रृंखला केंद्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक मशीन उपकरण एवं मरम्मति का कार्य जल्द पूर्ण कर लें। जिससे वैक्सीन को रखने में कोई परेशानी उत्पन्न ना हो।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।