शिविर लगाकर बच्चों का खोला जाएगा बैंक खाता
नारायणपुर/जामताड़ा: शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के विभिन्न विद्यालयों के 12000 विद्यार्थियों का बचत खाता खोलने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी बैंकों के अधिकारी से मिले । इसी महत्वपूर्ण समस्या के निदान के लिए नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधकों से बीईईओ कैलाशपति पातर तथा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह संयुक्त रुप से मिलकर बच्चों का बचत खाता शीघ्र खोलने का आग्रह किया । तीनों बैंकों के शाखा प्रबंधकों से बीईईओ ने कहा कि बैंकों के असहयोग के कारण शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के करीब 12000 बच्चों का बचत खाता नहीं खुल पाया है । क्षेत्र में बैंकों के अनेक शाखा है लेकिन आए दिनों प्रायः सभी बैंकों से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। बच्चे अपने अभिभावक के साथ बैंक पहुंचते हैं लेकिन उन्हें कुछ न कुछ कारण बताकर लौटा दिया जाता है। क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्रों में भी कुछ ऐसा ही हाल है । यदि समय पर विद्यार्थियों का बचत खाता बैंकों में नहीं खुल पाएगा तो उन्हें सरकार के कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा ।डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसी सरकार की कल्पना अधूरी रह जाएगी । सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ सीधे लाभुक तक पहुंचे इसके लिए एकमात्र उपाय लाभुक का बचत खाता है । यदि कक्षा प्रथम से पांचवी कक्षा तक के बच्चों का अभिभावक के साथ संयुक्त खाता नहीं खुलेगा तो उन्हें छात्रवृत्ति पोशाक सहित अन्य प्रकार की योजनाओं के लाभ में उन्हें देरी होगी । हम चाह कर भी इन योजनाओं का लाभ देने में बचत खाते का इंतजार करते रहेंगे । उन्होंने कहा आए दिनों विद्यालयों के शिक्षकों के माध्यम से बार-बार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि बैंक बचत खाता खोलने में टालमटोल करती है। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ छोटे-छोटे विद्यार्थियों को देने के लिए बैंक का सहयोग शिक्षा विभाग को चाहिए । वहीं शिक्षक संघ के नेता डॉ दिलीप कुमार सिंह ने एसबीआई शाखा प्रबंधक से कहा कि विद्यार्थियों के बचत खाता खोलने के लिए एक तिथि निर्धारित की जाए ताकि बच्चे तथा अभिभावक को बार-बार बैंक से लौटना नहीं पड़े । शिविर आयोजित कर उन्हें उनका बचत खाता समय पर खोलने के दिशा में बैंक को कदम उठाना चाहिए । इस मुद्दे पर तीनों बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने विद्यार्थियों का बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया । कहा विद्यार्थियों के बचत खाते अवश्य खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग का काम किसी भी सूरत में बैंक लटका कर नहीं रखेगी। अभी बैंक के पास कर्मी की कमी है । जैसे ही कर्मी छुट्टी से लौट जाएंगे विद्यार्थियों का बचत खाता खुलना प्रारंभ हो जाएगा। मौके पर शाखा प्रबंधक चिरंजीवी कुमार दुबे, प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।