रेल मार्ग चालू कराने को लेकर स्थल जांच में बीजेपी जिला अध्यक्ष ने पीएम व रेल मंत्री को दी बधाई
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि दुमका लोक सभा के लोकप्रिय सांसद सुनील सोरेन के द्वारा लोकसभा में शून्य काल के दौरान जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा के पलासताली से अंडाल तक रेलवे लाइन को चलाने की जो बात जोरदार तरीके से उठाया था उसको लेकर निद्रा में सोई हुई झारखंड सरकार जगी और झारखंड सरकार के परिवहन सचिव के रवि कुमार और इंजीनियरिंग रेलवे आईआरईएस के निर्देशक के द्वारा स्थल का जांच किया गया| श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटूल और वीरेंद्र मंडल की ओर से भी समय-समय पर जामताड़ा जिला प्रशासन और पांडेश्वर ईसीएल और पिछले दिनों डीआरयूसीसी के बैठक में भी मेरे द्वारा इस मुद्दे को जोरदार तरीके से रेलवे लाइन को चालू करने की मांग की गई थी|जिसे जोरदार तरीके से सांसद ने लोकसभा में उठाने का काम किया है| भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी जामतारा जिले के जनता के हित में सदैव तत्पर है और जनता के जन समस्याओं को सदा उचित उठाती रही है|जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद व्यक्त किया|