बिजली चोरी करने पर 14 लोगों पर हुआ मामला दर्ज
जामताड़ा| जिले में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपना रही है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है|25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है एवं उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद चला रही है| हालांकि विभाग की तरफ से यह एक सतत प्रक्रिया है| लेकिन विगत 9 माह से कोरोना का हाल होने के कारण विभाग बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध अभियान नहीं चलाया जा रहा था वही अब विभाग चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है |विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राजस्व के साथ-साथ अवैध कनेक्शन और चोरी रोकने को लेकर निरंतर अभियान जारी रहेंगा|
रेगुलर बिजली बिल नहीं दिया तो कटेगा कनेक्शन:बिजली विभाग राजस्व संग्रह लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी अभियान भी चला रहा है| विभाग अब उन उपभोक्ताओं पर नकेल कस रहा है जो रेगुलर बिजली बिल नहीं जमा करते हैं| वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
14 लोगों पर की गई मामला दर्ज:नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव में एसडीओ विशाल शंकर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर दस हजार से अधिक बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया । बांकुडीह गांव के रविंद्र मंडल , बृहस्पति मंडल , अरुण मंडल ,दाऊद मियां , जमाल अंसारी ,अलाउद्दीन मियां , रघु प्रसाद मंडल , काली पद पंडित , परिमल पंडित , डमरु मंडल , अंगद मिर्धा , कांतों पंडित , हारू मियां , शाहजहां मियां इन सभी का पहले भी बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था । बावजूद इनके द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपभोग किया जा रहा था । सभी अभियुक्तों के खिलाफ तीन लाख 73 हजार 559 रू बकाया है।विजली विभाग के कनिय अभियंता एहसान अख्तर ने इन सभी के खिलाफ नारायणपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। नारायणपुर थाना में 27/21 मामला दर्ज किया गया है।