जामताड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का मामला विधायक ने उठाया
जामताड़ा| झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से जामताड़ा विधानसभा के जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मां चंचला मंदिर,चरकापहाड़ी मंदिर, गोपालपुर के आदिवासी धर्मगुरु स्थल,नारायणपुर प्रखंड के कर्मदाहा दुखिया बाबा मंदिर तथा कर्माटांड़ प्रखंड के छायाटांड स्थित मजार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात रखी और कहा इन स्थलों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटक आते हैं। इनके सुख-सुविधा के लिए एवं पर्यटन स्थल का दर्जा देने के लिए शौचालय ,यात्री शेड पे,यजल सोलर लाइट ,सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए ताकि हमारे श्रद्धालुओं एवं पर्यटक को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही साथ कहा की इन स्थलों का विकास होगा तो आसपास के युवाओं को रोजगार की भी सुविधा मिलेगी।विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से जामताड़ा महाविद्यालय में विज्ञान, उर्दू ,संस्कृत एवं समाज विज्ञान संकाय में पर्याप्त शिक्षक नहीं रहने का मामला उठाया और कहा कि खासकर उर्दू एवं संस्कृत पढ़ने वाले बच्चों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मैं चाहूंगा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था करने के लिए छात्र हित में उर्दू तथा संस्कृत विषय शिक्षक का पद स्वीकृत कर शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए। सरकार ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए बहुत जल्द जामताड़ा महाविद्यालय में दोनों ही विषयों के शिक्षकों की बहाली की बात की|साथ ही साथ जामताड़ा जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी बात कही और कहा कि यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है तो ऐसे में सरकार जामताड़ा जिला में इंजीनियरिंग खोले ताकि हमारे बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई जामताड़ा में ही कर सके।सरकार ने भी मांग को गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बात की।