आज दिनांक 24/02/2021 को जिला अंतर्गत नाला प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर एवं नाला पंचायत में डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ
जीवन में पुस्तकें निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका, छात्र व युवा इससे जुड़ें – निदेशक, डीआरडीए
आज दिनांक 24 फरवरी 2021 को जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के श्रीपुर एवं नाला पंचायत में डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
पुस्तकालय शुभारम्भ के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो ने कहा कि उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा प्र से) के पहल पर आज जामताड़ा जिले के सभी छः प्रखंडों के 79+2 (आज) कुल 81 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। जल्द ही शेष बचे पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाएगा।
उपस्थित लोगों को कहा कि आपलोगों की यह सम्पत्ति है इसका सदुपयोग करिए। हमारे जीवन में पुस्तकें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पुस्तकें हमें ज्ञानवान बनाती है यह जीवन में समझने की क्षमता प्रदान करती है।
कहा कि आधुनिक महंगाई एवं निर्धनता के वजह से गावों के अधिकांश युवा पुस्तकें का क्रय नहीं कर पाते हैं वैसे छात्रों को इस पुस्तकालय के माध्यम से निःशुल्क पढाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छा इंसान बनने के लिए जरूर पढाई करें।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री कौशल कुमार, पुस्तकालय कार्यकारिणी समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएँ सहित अन्य उपस्थित थे।