मस्जिद की छत ढलाई में जुटे मुस्लिम समाज के लोग
जामताड़ा
दुमका रोड स्थित धांधड़ा मोहल्ला में मस्जिद की छत की ढलाई की गई। इस अवसर पर जामताड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव से मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरान और नात ए रसूल पढ़कर की गई। इस मौके पर उलेमा ने मस्जिद की ढलाई में भाग लेने वाले उपस्थित लोगों को तकरीर करते हुए समझाया के मस्जिद अल्लाह का घर है ईमान वाले लोग मस्जिद बनाते हैं तथा आबाद करते हैं मस्जिद तामीर करने की बहुत बड़ी हदीस में फजीलत बयान की गई है । उलेमा ने कहा कि जो लोग मस्जिद बनाते हैं अल्लाह ताला उनके लिए जन्नत में घर बनाते हैं मौके पर एक से बढ़कर एक मैं मस्जिद निर्माण में चंदा जुटाया । वहीं मुख्य वरिष्ठ अतिथि के रूप में मौलाना हाजी इकरामुद्दीन कासमी अतिथि के रूप में हाफिज नाजिर हुसैन नजीबुल्लाह हाफिज जहीरूद्दीन हाफिज सनाउल्लाह अंसारी मौलाना खुर्शीद हाफिज अब्दुल्ला कारी मनसूर अंसारी शेख रमजान शेख शमसेर रियाज अहमद इकबाल खान खुर्शीद खान आदि कई मान्य गण् लोग उपस्थित थे ।
वहीं उक्त कार्यक्रम का संचालन हाफिज जसीमुद्दीन अंसारी द्वारा अंजाम दिया गया।