कुंडहित( जामताड़ा): शुक्रवार को एंटी क्राइम के तहत कुंडहित थाना क्षेत्र के दुमका नाला मुख्य सड़क धेनुकडीह के समीप एएसआई सत्यम कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया ।जिसमें कुल 33 वाहनों का जांच किया गया । वही 27 दोपहिया एवं छः चार पहिया वाहनों का जांच किया गया ।जांच के दौरान हेलमेट ,गाड़ी की डिक्की ,कागजात आदि देखा गया ।सभी गाड़ी को जांच उपरांत सही पाए जाने पर छोड़ दिया गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई महीना से वाहन जांच हो रहा है पर अभी तक कोई जुर्माना वसूला तथा चालान कटा नहीं गया।
मौके पर पुलिस बल मौजूद थे।
एंटी क्राईम के तहत कुल 33 वाहनों की हुई जांच
Previous Articleपारा शिक्षक सिकंदर मियां की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी टीम की गठित हो: परिजन
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद