*■ समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में दीदी बाड़ी योजना का समीक्षा बैठक सम्पन्न*
*■ महिला सशक्तिकरण के तहत जिला के सभी प्रखंडों/पंचायतों में अब समूह की महिलाएं दीदी बड़ी योजना से जुड़ कर अपने घर के आस-पास सब्जी उत्पादन कर आत्मनिर्भर का ताना-बाना बुनेगी:- उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 10 नवंबर 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में दीदी बाड़ी योजना का समीक्षा बैठक किया गया।
उपविकास आयुक्त ने बताया कि सरकार की सोच है कि ग्रामीण आत्मनिर्भर हों एवं कुपोषण मुक्त रहें। इसी सोच को लेकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दीदी बाड़ी योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि दीदी बाड़ी योजना के तहत ग्रामीणों की जमीन पर पौष्टिक भोजन प्रदान करने वाले पौधे लगाए जाएंगे एवं मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।
जिससे लाभुक समेत उसके पूरे परिवार को आसानी से पौष्टिक आहर मिलेगा जो कुपोषण मुक्ति में सहायक होगा एवं आय के स्त्रोत बढ़ने से महिलाएं आत्मनिर्भता की ओर बढ़ेंगी।
उप विकास आयुक्त ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों/ मुखिया/ जनप्रतिनिधियों को दीदी बाड़ी योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने की बात कही।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना गांव के विकास में नया आयाम देगा। महिलाएं सशक्त होंगी और ग्रामीणों को पौष्टिक आहार मिलेगा जिससे वह कुपोषित नहीं होंगे।
साथ ही बताया कि जिला को दिया गया लक्ष्य 14 हजार है जिसमे से जिला में अबतक 143 दीदी बाड़ी योजना के तहत लाभुकों का चयन कर लिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लाभूक को दीदी बाड़ी योजना से जोड़े ताकि दिया गया लक्ष्य को ससमय पूर्ण किया जा सके।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान,श्री अनूप कुमार सभी प्रखंड के बीपीओ, JSLPS के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।