Nizam Khan
■ *पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समीक्षा बैठक आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सम्पन्न*
■ *बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को उपायुक्त ने दिया जिले के सभी सरकारी भवन यथा सभी विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन आदि स्थानों पर पेयजल एवं शौचालय से संबंधित आवश्यकताओं को पूर्ण करने का निर्देश*
■ *निर्माणाधीन योजनाओं का हो गुणवत्तापूर्ण कार्य, शीघ्र करें पूरी-उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
■ *शौचालय निर्माण में बेहतर प्रगति नहीं करने वाले प्रखंड के संबंधित अधिकारियों पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी जाहिर की, कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं, शीघ्र पूर्ण करें कार्य।*
आज दिनांक 8 सितंबर 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का विभागवार परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिले में सभी सरकारी भवन, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय से संबंधित आवश्यकताओं को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भवन में पेयजल एवं शौचालय संबंधित कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखें।
उपायुक्त ने जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्य कर रहे कनीय अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य कर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया कहा कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान दें। कम प्रगति वाले प्रखंड के संबंधित अधिकारियों के लापरवाही बरतने पर असंतोष जाहिर किया कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने लंबित निर्मित शौचालय का जिओ टैगिंग कर यूसी कंप्लीट करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता श्री सुरेंद्र कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि वृहद जलापूर्ति योजना के तहत नाला ग्रामीण जलापूर्ति कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें ग्रामीणों को पानी मिल रहा है।
जसपुर ग्रामीण जलापूर्ति नारायणपुर प्रखंड में संचालित का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
फतेहपुर ग्रामीण जलापूर्ति में योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसे उपायुक्त जामताड़ा ने जल्द से जल्द कंप्लीट करने का निर्देश दिया।
एसटी/एससी सोलर जलापूर्ति योजना में जामताड़ा जिले में 434 संचालित योजनाओं में 319 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 115 में कार्य चल रहा है। जिसे उपायुक्त ने जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
PTG स्कीम में टोटल 69 में से 36 में कार्य किया जा रहा जिसे उपायुक्त ने जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*विभाग द्वारा बनाये गए प्राक्कलन एवं नियम के अनुसार शीघ्र पूर्ण करें कार्य:- उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.)*
उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने कार्य को तेज गति से करने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं करें। जो भी विभाग द्वारा बनाया गया प्राक्कलन एवं नियम है उसके अनुसार कार्य करें। उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को तय समय के अंदर कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर नाला एसडीओ श्री नीलम कुमार, जामताड़ा एसडीओ, कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।