जामताड़ा: दुर्गा पूजा को लेकर बागडेहरी पुलिस ने थाना क्षेत्र का भ्रमण किया!जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया!मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो,इसको लेकर एसपी के निर्देश पर क्षेत्र का भ्रमण किया गया!वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस समय कोविड-19 का कहर है!पूरा विश्व इस समय इससे जूझ रहा है!इसलिए पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें!भीड़भाड़ से बचें!वही यह भी कहा क्षेत्र में किसी भी हाल में शरारती तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा!थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना वजह इधर-उधर ना निकला करें!घर से निकलते समय मास्क पहने या स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढक ले! समय-समय पर हाथ को सेनीटाइज या नहीं तो साबुन-पानी से धोया करें!मौके पर एएसआई मनोज हांसदा के अलावा पुलिस कर्मीगण मौजूद थे!